लेप्रोस्कोपिक हिस्टेरेक्टॉमी--Laparoscopic Hysterectomy (दूरबीन द्वारा बच्चेदानी निकालने का आपरेशन)
लेप्रोस्कोपिक सर्जरी (Laparoscopic Surgery) एक सुरक्षित, दर्दरहित और एडवांस मेथड है, जिसे दूरबीन (telescope) की सहायता से किया जाता है। यह सर्जरी गायनिक में बहुत useful है जिसे मुख्य रूप से महिला स्वास्थ संबंधी समस्याओं का समाधान करने के लिए किया जाता है।
इस सर्जरी में एक बड़ा चीरा लगाने के स्थान पर दो या तीन छोटे कट लगते हैं, इसीलिए कम bleeding (रक्तस्राव) होती है और पेशेंट के शरीर से खून की कमी नहीं होती। पेशेंट को बहुत कम दर्द महसूस होता है। इसे डे-केयर सर्जरी भी कहते हैं जिसमें पेशेंट ऑपरेशन के 24 घंटे के भीतर चलने फिरने की स्थिति में आ जाता है और अपना काम भी कर सकता हैं।
यह एक एडवांस टेक्नोलॉजी है, इसीलिए इसमें specific ट्रेनिंग और प्रैक्टिस की जरूरत होती है, । टेलिस्कोप के अंदर कैमरा और लाइट फिट होता है। जिससे हमें पेट के अंदर के organs (अंग) जैसे फेलोपियन ट्यूब, यूट्रस (uterus), ओवरी (ovaries), intestine वगैरह, TV स्क्रीन पर clearly नजर आते है।
इस सर्जरी में क्योंकि TV स्क्रीन पर मैग्नीफाइड इमेज होती है, तो precision काफी अच्छा होता है, और हम काफी accuracy के साथ सर्जरी परफॉर्म कर सकते हैं।
लेप्रोस्कोपिक हिस्टेरेक्टमी, सर्जरी द्वारा बच्चेदानी-गर्भाशय (यूट्रस और सर्विक्स) को निकालने की आसान प्रक्रिया है। यह स्त्री रोगों के लिए सबसे ज्यादा की जाने वाली विधि है। जिन्हें माहवारी के दौरान अत्यधिक रक्तस्त्राव की शिकायत होती है, उनमें यह जान बचाने वाली होती है।
दूरबीन से बच्चेदानी निकालना प्रभावी रूप से रसौली (cyst) के ट्यूमर, एंडोमेट्रियोसिस और कैंसर ट्यूमर सहित बच्चेदानी को प्रभावित करने वाले विभिन्न स्त्री रोग संबंधी समस्या का सटीक इलाज है।
एंडोमेट्रियोसिस होने पर पीरियड्स के दौरान तेज दर्द हो सकता है। यह टिशू गर्भाशय के अंदर वाले टिश्यू जैसा ही होता है लेकिन पीरियड्स के दौरान यह बाहर नहीं निकल पाता है जिससे दर्द होता है। कभी-कभी यह टिश्यू निशान छोड़ देते हैं या द्रव से भरे अल्सर बनाते हैं। इससे महिलाओं की प्रजनन क्षमता में कमी आ सकती है।
Dr. Disha Paryani ने Jabalpur Railway Hospital, Mannulal Trust Hospital और जबलपुर की मल्टी स्पेशलिटी मेट्रो और आशीष हॉस्पिटल में गायनिक लेप्रोस्कॉपी से कई महिलाओं के स्वास्थ संबंधी समस्याओं का समाधान किया है।
आप बच्चेदानी-गर्भाशय (यूट्रस और सर्विक्स) से जुड़ी किसी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या जैसे कि:
- माहवारी के समय या बीच में ज्यादा रक्तस्राव, जिसमे थक्के शामिल हैं ।
- नाभि के नीचे पेट में दर्द या पीठ के निचले हिस्से में दर्द ।
- बार-बार पेशाब आना ।
- मासिक धर्म के समय दर्द की लहर चलना ।
- यौन सम्बन्ध बनाते समय दर्द होना ।
- मासिक धर्म का सामान्य से अधिक दिनों तक चलना ।
की जांच व उनके उपचार के लिए हमसे किसी भी समय संपर्क कर सकती हैं।
आप हर शुक्रवार (Every Friday) को 11.30AM to 1:30PM में, हमारे निःशुल्क परामर्श शिविर में भी संपर्क कर सकती हैं।